देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक आइडिया सेल्युलर ने पंजाब सर्किल में अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी 4जी सेवाएं अब इस सर्किल के 84 और शहरों में उपलब्ध हो गई हैं। इस तरह से पंजाब सर्किल में आइडिया की 4जी सेवाएं कुल 101 शहरों में काम कर रही हैं।
कंपनी ने बताया है कि वह बेहद ही कम समय में 22 जिलों के कई बड़े शहरों को अपनी 4जी सेवाओं को लाने में कामयाब रही है। इनमें से 22 शहर तो ऐसे हैं जहां पर सिर्फ आइडिया की 4जी सेवा मौजूद हैं।
आइडिया की 4जी एलटीई सेवा का फायदा अब जालंधर, पटियाला, भटिंडा, मुक्तेसर, बरनाला, राजपुरा और गुरुदासपुर में भी उठाया जा सकेगा। इससे पहले यह सेवा चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपुरथला, मोगा और पठानकोट में शुरू की गई थी। कंपनी इस क्षेत्र में अपनी 4जी सेवाएं 1,350 साइट के जरिए उपलब्ध करा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।