रिलायंस जियो नंबर का बैलेंस ऐसे जांचें

रिलायंस जियो नंबर का बैलेंस ऐसे जांचें
ख़ास बातें
  • 1 अप्रैल से आपको रिलायंस जियो की सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा
  • 1 अप्रैल के बाद आप जानना चाहेंगे कि बैलेंस क्या है
  • बैलेंस का इस्तेमाल आपके द्वारा चुने गए डेटा प्लान के भुगतान के लिए होगा
विज्ञापन
1 अप्रैल से आपको रिलायंस जियो की सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा। संभव है कि आपमें से ज़्यादातर लोगों ने अब तक प्रीपेड रीचार्ज करवा भी लिया हो। 1 अप्रैल के बाद आप जानना चाहेंगे कि बैलेंस क्या है। अब जब रिलायंस जियो पर सभी वॉयस कॉल मुफ्त है, तो बैलेंस का इस्तेमाल आपके द्वारा चुने गए डेटा प्लान के भुगतान के लिए होगा। या फिर अधिक डेटा खपत के लिए।

चाहें आप जियो प्राइम यूज़र हों या नहीं, बैलेंस जांचना बेहद ही अहम है। जियो वेबसाइट के मुताबिक, आप दो तरीके से बैलेंस जांच सकते हैं। हालांकि, इसके लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी। हमने दोनों ही तरीकों की टेस्टिंग की और पाया कि ये बेहद ही कारगर हैं। आप इस तरह से अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

फोन पर
फोन से बैलेंस जांचने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। ऐसा करने में आपको मिनट भर का भी वक्त नहीं लगेगा।

1. आप अपने जियो कनेक्टेड फोन में माय जियो ऐप लॉन्च करें।
2. इसके बाद माय जियो के सामने नज़र आ रहे ओपन पर टैप करें।
3. इसके बाद Sign In** पर टैप करें। आपको अपना यूज़र नेम (फोन नंबर) और पासवर्ड देना होगा, या फिर आप साइन इन विथ सिम को चुन सकते हैं।
4. आप ऊपर में बायीं तरफ नज़र आ रहे तीन लाइन को क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद माय प्लान्स पर टैप करें।
5. बस हो गया। इस स्क्रीन पर आपको डेटा का बैलेंस और वैधता नज़र आएगी।

इस स्क्रीन पर प्रीपेड डेटा, वाई-फाई डेटा, एसएमएस और कॉल का सारा ब्योरा होगा।

कंप्यूटर पर
अगर आप जियो फोन में बैलेंस नहीं जांच पा रहे हैं। संभव है कि आपका डेटा नहीं काम कर रहा हो और आप बैलेंस जांचना चाहते हैं तो दूसरा तरीक भी बेहद ही आसान है।

1. जियो डॉट कॉम पर जाएं।
2. अपने फोन नंबर और पासवर्ड से साइनइन करें।
3. इसके बाद माय प्लान्स पर क्लिक करें। अपना बैलेंस और अन्य ब्योरा जांचें।

तो इस तरह से आप बैलेंस जांच पाएंगे। कुछ वेबसाइट पर दावा किया गया है कि जियो यूज़र MBAL लिखकर 55333 पर एसएमएस करके या *333# पर डायल करके बैलेंस जांच पा रहे हैं। हालांकि, हमने दोनों ही तरीकों को अपनाया, लेकिन कभी भी सफल नहीं रहे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »