भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों को घर से आसानी से काम करने में मदद करने के लिए मुफ्त इंटरनेट का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने "वर्क @ होम" नाम का एक नया प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान जारी किया है। नए कदम का मुख्य उद्देश्य भारत में कोरोनोवायरस के प्रकोप को सीमित रखने लिए ग्राहकों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सभी बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों को इस प्लान में प्रतिदिन 5 जीबी की कैप के साथ 10Mbps डाउनलोड स्पीड मुफ्त मिलेगी। प्रमोशनल प्लान अंडमान और निकोबार सर्कल सहित देश के सभी क्षेत्रों में लागू है। यह 1 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ एक मुफ्त ईमेल आईडी एक्सेस भी देता है।
बीएसएनएल 'वर्क @ होम' ब्रॉडबैंड प्लान में रोज़ाना 5 जीबी डेटा मिलेगा। इतना डेटा खत्म होने के बाद भी यूज़र्स असीमित डाउनलोडिंग कर सकते हैं। हालांकि स्पीड 10 एमबीपीएस से घटकर 1 एमबीपीएस हो जाएगी। नए प्लान का किसी प्रकार का मासिक शुल्क नहीं है और इसे बिना किसी सिक्योरिटी डिपोज़िट उपलब्ध है।
बीएसएनएल का यह प्लान केवल लैंडलाइन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है, इसलिए यदि आपके पास कंपनी का लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। निश्चित तौर पर यह प्लान कंपनी को अपने नए लैंडलाइन कनेक्शन बढ़ाने में मदद करेगा।
बीएसएनएल वर्क @ होम प्लान में कोई डाउनलोड और अपलोड सीमा नहीं है। लैंडलाइन कनेक्शन पर ब्रॉडबैंड एक्सेस प्राप्त करने के लिए कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं है। इसके अलावा नए प्लान का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए वॉयस कॉल उनके मौजूदा लैंडलाइन प्लान के अनुसार लागू होगी।
BSNL एक्टिवेशन की तारीख से एक महीने के लिए वर्क @ होम प्लान पेश कर रहा है। यह प्लान मौजूदा बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, लेकिन नए ग्राहक दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा नियमित लैंडलाइन प्लान में से किसी को भी सक्रिय करने के बाद इस प्रोमोशनल प्लान का विकल्प चुन सकते हैं।
नई योजना की मेंबरशिप के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों को टोल-फ्री नंबर 1800-345-1504 डायल करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।