पिछले कुछ समय से टेलीकॉम यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए हर महीने रिचार्ज करने की है। यह उन यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशान करती है, जिसके पास दो कनेक्शन होते हैं, क्योंकि अकसर इन यूजर्स को एक नंबर केवल सेकंडरी कनेक्शन के रूप में रखना होता है, जिससे वे ज्यादा कॉल या मैसेज नहीं करते हैं। अब, क्योंकि इस समस्या से निदान नहीं पाया जा सकता, तो हम आपको यहां उस सस्ते प्लान्स की जानकारी देते हैं, जिनसे रिचार्ज करके आप अपने कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं।
Jio के पोर्टफोलियो में वैलिडिटी एक्सटेंडर के रूप में कोई खास पैक नहीं है।
Jio के पास कई प्लान्स हैं, जो यूजर्स की जरूरत पर निर्भर करते हैं। सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान 209 रुपये का है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आपको 1GB डेटा प्रति दिन मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 मुफ्त SMS प्रति दिन मिलेंगे।
यदि आपको डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है, तो आप
Jio के वैल्यू प्लान (Value Plan) से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसकी कीमत 395 रुपये है। इसकी वैधता 84 दिनों है और इस दौरान आपको 6GB डेटा मिलेगा। वहीं, किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी दिया जा रहा है। साथ ही, इस प्लान के साथ कुल 1000 फ्री SMS मिलेंगे। इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Vi के पास एक 111 रुपये का
प्लान है, जिसमें यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके साथ यूजर्स को 200 MB डेटा भी दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान की वैधता 1 महीना है। इस प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलती है। यदि आपको SMS की सुविधा भी चाहिए और साथ ही डेटा की जरूरत भी है, तो आप 179 रुपये का
रिचार्ज पैक ले सकते हैं, जो आपको 2GB डेटा के साथ 300 SMS भी देगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
Airtel के पास
स्मार्ट रिचार्ज के रूप में 111 रुपये का प्लान है, जो 111 रुपये का टॉकटॉइम देता है। अन्य फायदे
Vi प्लान के समान हैं, जैसे 200 MB डेटा और 1 महीने की वैलिडिटी। इस प्लान में फ्री SMS नहीं मिलते हैं, इसके बजाय आप 1 रुपये में लोकल और 1.5 रुपये में STD SMS भेज सकते हैं।
BSNL के पास एक 298 रुपये का प्लान है, जो 52 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें हर दिन 1GB डेटा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS फ्री दिए जाएंगे। इसके साथ ही,
BSNL के प्लान Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी की जा सकती है।