अगर हम आपसे कहें कि टेलीकॉम कंपनी मुफ्त में 75GB हाई स्पीड डाटा प्रदान कर रही हैं तो आपको कैसा लगेगा? मगर यह बिलकुल सच है, क्योंकि Vodafone Idea अपने दो प्रीपेड प्लान के साथ 75जीबी डाटा फ्री दे रही है। बिना किसी लागत के आप 75जीबी डाटा फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां पर देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और एयरटेल के पास ऐसा कोई भी ऑफर नहीं है। आइए वोडाफोन आइडिया के इन प्लान्स के बारे में जानते हैं।
Vodafone Idea का 3099 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 3099 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा साथ में 75GB अतिरिक्त फ्री डाटा भी मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है। वहीं सोम से शुक्रवार तक बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार इस्तेमाल हो सकता है। वहीं हर महीने बिना किसी अतिरिक्त लागत के 2GB तक डाटा बैकअप रहता है। इस प्लान में Vi Movies & TV VIP एक्सेस भी मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलता है। वहीं 100 SMS लिमिट पूरी होने के बाद 1 रुपये लोकल और 1.5 STD प्रति एसएमएस चार्ज होता है।
Vodafone Idea का 2899 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 2899 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। इसमें 75GB अतिरिक्त फ्री डाटा भी मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस के लिए इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता दी जाती है। अनलिमिटेड नाइट डाटा के तहत रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा सर्फिंग कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Vi Movies & TV VIP एक्सेस भी मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलता है। वहीं 100 SMS लिमिट पूरी होने के बाद 1 रुपये लोकल और 1.5 STD प्रति एसएमएस चार्ज होता है।
Vodafone Idea का 1449 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 1449 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा प्रदान किया जाता है। साथ में 50GB अतिरिक्त फ्री डाटा की सुविधा भी है। वॉयस कॉलिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। एसएमएस के लिए इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मुफ्त भी हैं। वैधता के लिए इस प्लान में 180 दिनों की वैधता दी जाती है। इस प्लान में 12-6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है। अन्य फायदे की बात करें तो इस प्लान में Vi Movies & TV Classic एक्सेस भी मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।