चाहे कितनी भी निजी टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स से यूजर्स को फायदा दें, लेकिन सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के आगे सभी फीके रह जाते हैं। जी हां आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको 90 दिनों की वैधता मिलेगी और वो भी मात्र 22 रुपये में। आइए ये भी जानते हैं कि इस कीमत के आसपास अन्य टेलीकॉम कंपनियां जैसे कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया क्या उपलब्ध करवाती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
बीएसएनएल का 22 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
बीएसएनएल के 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में वॉयस कॉलिंग करने पर 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज देना होता है। ध्यान दें कि इस प्लान में कोई फ्री कॉलिंग, फ्री SMS और डाटा की सुविधा नहीं मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे सही है जो कि सिर्फ वैधता चाहते हैं।
रिलायंस जियो का 25 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: रिलायंस जियो के
25 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान में कोई फ्री कॉलिंग और फ्री SMS नहीं मिलते हैं। यह एक डाटा एड ऑन प्लान है जो कि मौजूदा प्लान की वैधता के हिसाब से चलता है और इसकी अपनी कोई वैधता नहीं है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जा सकती है।
एयरटेल का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के
19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 1GB डाटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक डाटा प्लान है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 1 दिन तक चलता है। इस प्लान में कोई फ्री कॉलिंग और फ्री SMS नहीं मिलते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
वोडाफोन आइडिया के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 1GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 24 घंटे की वैधता मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक डाटा प्लान है और इसमें कोई फ्री कॉलिंग औरSMS की सुविधा नहीं मिलती है।