सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान प्रदान करती है यह बात सभी को पता है। अगर आप भी अपने लिए 365 दिनों की वैधता वाला कोई प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
आज हम आपको बीएसएनएल (
BSNL) के साल भर चलने वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में डेली
डाटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और अन्य फायदे मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान की तुलना टेलीकॉम दिग्गज
Jio के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान से कर रहे हैं ताकि ग्राहक अपने लिए यह तय कर पाएं कि उन्हें क्या चाहिए। और उन्हें किस प्लान में ज्यादा बेहतर फायदे मिल रहे हैं। आइए BSNL के साथ-साथ Jio के प्रीपेड प्लान के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL का 1,570 रुपये वाला प्लान: BSNL के 1,570 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलती हैं। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं इस प्लान में हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान सिर्फ गुजरात के RNSBL ग्राहकों के लिए ही है।
Jio का 2,879 रुपये वाला प्लान: Jio के 2,879 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है जो कि 730GB बैठता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता आती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा आती है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS आते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।