पिछले कुछ महीनों से नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) को पिछले वर्ष नवंबर में झटका लगा है। BSNL के लगभग 3.4 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स घटे हैं। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel के 11.4 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं।
पिछले वर्ष नवंबर में Reliance Jio को 12.1 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स मिले हैं। रिलायंस जियो के लगभग 46.12 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय मुश्किलों से जूझ रही Vodafone Idea को सबसे अधिक 15 लाख कस्टमर्स का नुकसान हुआ है। इसके पास लगभग 20.8 करोड़ कस्टमर्स हैं। पिछले वर्ष प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद
BSNL को बड़ी संख्या में नए सब्सक्राइबर्स मिले थे। पिछले वर्ष नवंबर के अंत में कंपनी के पास लगभग 9.20 करोड़ वायरलेस सब्सक्राइबर्स थे।
BSNL ने पिछले कुछ महीनों में अपने कामकाज में सुधार किया है। कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बनाने के लिए अपनी मौजूदा वर्कफोर्स को लगभग 35 प्रतिशत घटाने की योजना बनाई है। BSNL के बोर्ड ने VRS के जरिए 18,000 से 19,000 कर्मचारियों को हटाने के लिए एक प्रपोजल भेजा है। हालांकि, छंटनी की इस योजना का BSNL की कर्मचारी यूनियन ने कड़ा विरोध किया है। कंपनी ने VRS के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये की मांग की है। यह कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन पर वार्षिक लगभग 7,500 करोड़ रुपये का खर्च करती है, जो इसके रेवेन्यू का लगभग 38 प्रतिशत है। BSNL की योजना इस खर्च को घटाने की है।
कंपनी जल्द ही eSIM लॉन्च करेगी। इसका 4G नेटवर्क इस वर्ष जून तक पूरे देश में उपलब्ध हो सकता है। इसके बाद कंपनी की 5G नेटवर्क के लॉन्च की योजना है।
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इस लिहाज से BSNL इन कंपनियों से काफी पीछे है। कंपनी की जल्द टैरिफ बढ़ाने की योजना नहीं है। हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया था कि कंपनी की फाइनेंशियल रिकवरी हो रही है। इस वर्ष के मध्य में BSNL की 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है। सिंधिया ने कहा था कि BSNL का कामकाज मजबूत हो रहा है। भारत जैसे देश के लिए तीन-चार टेलीकॉम कंपनियां होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया था कि पिछले तीन-चार वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़ा है।