भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को 71 दिन बढ़ा दिया है। यह नया ऑफर 26 जनवरी से मान्य होगा। बीएसएनएल का यह कदम 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में लिया गया है। आमतौर पर इस सालाना रीचार्ज पैक में 365 दिनों की वैधता मिलती है। अब सरकारी कंपनी ने इसकी वैधता को बढ़ा कर 436 दिन कर दिया है। BSNL का 1,999 रुपये का यह लंबी अवधि वाला प्लान यूज़र्स को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस की सुविधा देता है।
बीएसएनएल के 1,999 रुपये के प्लान में 436 दिनों की वैधता मिलती है। यह ऑफर 26 जनवरी से 15 फरवरी के तक चलेगा। अतिरिक्त वैधता का फायदा 71वें गणतंत्र दिवस (रविवार, 26 जनवरी) के मौके पर मिलेगा।
इस प्लान में केवल अतिरिक्त वैधता का फायदा जोड़ा गया है। यूज़र्स को इस प्लान में पहले की तरह 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन मिलता रहेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त मिलती है और साथ ही 100 मुफ्त एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को PRBT यानी रिंग बैक टोन भी मुफ्त मिलती है। इसमें यूज़र्स अपने पसंद का कोई भी गाना चुन सकते हैं और पूरी वैधता समय में अनलिमिटेड गाने बदल सकते हैं। BSNL ने इस ऑफर की जानाकरी प्रेस स्टेटमेंट के जरिए दी है।
बता दें कि बीएसएनएल का 1,999 रुपये का प्लान 2018 में जून महीने में लॉन्च किया गया था। शुरुआती समय में इस प्लान में केवल 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता था। बाद में कंपनी ने इस प्लान का डेटा बढ़ा कर 3 जीबी डेटा प्रति दिन कर दिया था। टेलीकॉम कंपनी इसके अलावा कुछ अन्य लंबी अवधि वाले प्लान भी देती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।