भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) कंपनी अपने भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) ग्राहकों को चार महीने तक फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स के लिए पैन-इंडिया बेसिस पर उपलब्ध है। राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर, अपने सभी सर्किलों में समान रैंटल टैरिफ ऑफर करने के लिए अपनी भारत फाइबर प्लान को रेगुलराइज्ड कर दिया है। भारत फाइबर fibre-to-the-home (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करता है, जिसकी शुरुआत 449 रुपये से होती है।
TelecomTalk की
रिपोर्ट के अनुसार,
BSNL कंपनी Bharat Fibre, DSL, landline और BBoWiFi ग्राहकों को एक साथ 36 महीने का किराया देने पर 4 महीने तक की ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री दे रही है। इस सुविधा के बाद ग्राहकों को 36 महीने के किराये पर 40 महीने की सुविधा प्राप्त होगी।
इसके अलावा, बीएसएनएल कंपनी 24 महीने के किराये के भुगतान पर 3 महीने तक की ब्रॉडबैंड सर्विस ग्राहकों को फ्री में प्रदान कर रही है। साथ ही 12 महीने केएक साथ भुगतान पर ग्राहकों को 1 महीने की फ्री सर्विस प्राप्त होगी।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 1800003451500 नंबर पर फोन करना होगा या फिर वह अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में जाकर भी यह सुविधा पा सकते हैं। ऑफर से जुड़ी डिटेल जानने के लिए आप बीएसएनएल की वेबसाइट का रूख कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल ने असल में फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत महाराष्ट्र में पिछले साल फरवरी महीने में शुरू की थी। वहीं, अब यह सुविधा पैन-इंडिया के बेसिस पर हर जगह लागू कर दी गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए Gadgets 360 ने BSNL के साथ संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब मिलेगा हम इस खबर के साथ आपको अपडेट कर देंगे।
फ्री सर्विस ऑफर के साथ बीएसएनएल ने अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर अपने सभी सर्किलों में समान रैंटल टैरिफ ऑफर करने के लिए अपनी भारत फाइबर प्लान को रेगुलराइज्ड कर दिया है। KeralaTelecom की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव 449 रुपये से शुरू होने वाले भारत फाइबर प्लान से लागू होता है और 1,499 रुपये तक जाता है। ऑपरेटर ने यह भी कहा है कि वह मौजूदा Disney+Hotstar Premium प्लान को बंद कर रहे हैं।