भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक लुभावना ऑफर निकाला है। कंपनी ने कुछ खास रिचार्ज पैक यानी स्पेशल टैरिफ वाउर (STV) से रिचार्ज करवाने पर 1 लाख रुपये तक ईनाम देने की घोषणा की है। यह ऑफर भारत में रहने वाले बीएसएनएल यूजर्स के लिए ही मान्य है। आइए जानते हैं कौन से रिचार्ज पैक से रिचार्ज करवाने पर यूजर्स 1 लाख रुपये तक के ईनाम पा सकते हैं।
BSNL ने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर निकाला है। कंपनी ने हर महीने यूजर्स को 1 लाख रुपये तक के ईनाम देने की घोषणा की है। यह ईनाम उन यूजर्स को दिया जाएगा जो कंपनी की क्षेत्रीय म्यूजिक ऐप Zing को इस्तेमाल करते हैं। भारत संचार निगम लिमिटिड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है। कंपनी कुछ चुनिंदा STV पर यह ईनाम देने वाली है।
बीएसएनएल के Rs 118, Rs 153, Rs 199, Rs 347, Rs 599, Rs 997, Rs 1999, और Rs 2399 के रिचार्ज पैक पर ये ऑफर दिए जा रहे हैं। बताए गए रिचार्ज पैक से रिचार्ज करवाने पर यूजर को अपने मोबाइल फोन पर Zing App डाउनलोड करना होगा। एक बार ईनाम के लिए क्वालीफाई करने पर यूजर को कंपनी की ओर से 1 लाख रुपये तक का ईनाम दिया जा सकता है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने नए कस्टमर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए यह ऑफर निकाला है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा भी की है कि यह 4G सिम कार्ड फ्री में देगी।
Jio, Airtel से तुलना की जाए तो BSNL के टैरिफ प्लान देश में सबसे सस्ते हैं। कंपनी जल्द ही 4G नेटवर्क रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह 2025 के अंत तक देश में 1 लाख 4G साइट्स बनाने की कोशिश करेगी।