टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ने के बाद ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां एक के बाद कई सस्ते प्लान और ऑफर्स पेश कर रही हैं। इस रेस में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल हो गई है। BSNL यूजर्स के लिए काम की खबर सामने आई है। बीएसएनएल ने हाल ही में यूजर्स को 1 जीबी 2जी/ 3जी डेटा फ्री देने की घोषणा की है। 1 जीबी डेटा का लाभ पाने के लिए आपको क्या करना होगा, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे। यह ऑफर BSNL के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए है। बता दें कि मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट के अलावा 1 जीबी डेटा 30 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा।
फ्री डेटा का लाभ पाने के लिए बीएसएनएल यूजर को Google Play से My BSNL ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। बता दें कि पिछले महीने बीएसएनएल के My BSNL ऐप का वर्जन 2.0 जारी किया गया था।
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ऑफर केवल 31 दिसंबर 2018 तक ही वैध है। बता दें कि माय बीएसएनएल ऐप में नए एड आधारित (ads-based) रीवार्ड स्कीम को भी जोड़ा गया था।
इस नई सर्विस के अलावा My BSNL App की मदद से यूजर बिल भुगतान, प्रीपेड नंबर रीचार्ज करना, डेटा को ट्रैक और कॉल, अकाउंट डिटेल, लेटेस्ट बीएसएनएल ऑफर्स जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें कि हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने
बंपर ऑफर की वैधता को जनवरी 2019 तक बढ़ा दिया है। ऑफर के तहत अब BSNL अपने यूजर्स को अतिरिक्त 2.1 जीबी डेटा देगी।