बीएसएनएल ने अपने 1699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के लिए नए प्रमोशनल ऑफर का ऐलान किया है। 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज कराने वाले बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। अतिरिक्त वैधता मिल जाने के बाद इस प्लान की वैधता कुल 455 दिनों की हो जाएगी। इस ऑफर का फायदा पाने के लिए बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को 14 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रीचार्ज कराना होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने साफ किया है कि हर मोड के रीचार्ज पर यह प्रमोशन उपलब्ध होगा।
BSNL ने नए प्रमोशन का खुलासा अपनी वेबसाइट पर किया है। नोटिफिकेशन में साफ तौर पर बताया गया है कि 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रमोशनल अवधि के दौरान रीचार्ज कराने पर ही मिलेगी। इसके साथ 1,699 रुपये वाले प्लान के फायदे पूरी वैधता के दौरान मिलते रहेंगे। यह प्लान अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। बीएसएनएल के एक और प्रमोशनल ऑफर के कारण बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को हर दिन अतिरिक्त 2.2 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से यूज़र्स हर दिन हाइ-स्पीड में 4.2 जीबी डेटा पाएंगे। यह प्रमोशनल ऑफर 29 सितंबर तक है।
बीएसएनएल के 1,699 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भेजना भी मुफ्त है।
अगर बीएसएनएल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 14 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रीचार्ज करते हैं तो उन्हें कुल 455 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ में इस प्लान वाले सारे ऑफर्स पूरे 455 दिन उपलब्ध रहेंगे।
अभी कुछ दिन पहले ही BSNL ने अपने कई प्रीपेड प्लान में हर दिन किए जाने वाले अनलिमिटेड कॉल की सीमा में बदलाव किया था। अब यूज़र्स हर दिन 250 मिनट मुफ्त कॉल कर पाएंगे। 250 मिनट पूरे हो जाने के बाद यूज़र्स को 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से शुल्क देना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।