सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त रोमिंग सेवा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी ‘मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग’ सुविधा को एक और साल बढ़ाने का निर्णय किया है। कंपनी ने यह योजना पिछले साल शुरू की थी।
कंपनी के मुताबिक, ''मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया और फरवरी, मार्च में ग्रहकों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि के चलते इस सुविधा को बढ़ाया गया है।''
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी किए गए एक डाटा के अनुसार, बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में फरवरी में 1.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद भारती एयरटेल नें 1.18 प्रतिशत, वोडाफोन ने 1.04 प्रतिशत और आइडिया सेल्युलर ने 0.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जबकि पूरी इंडस्ट्री की औसत वृद्धि 0.85 प्रतिशत रही।
मार्च के अंत में 31 मार्च को बीएसएनएल के पास 86.34 मिलियन मोबाइल फोन सब्सक्राइबर थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।