राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर 6 पैसा कैशबैक ऑफर की वैधता बढ़ाई है, जो अब 30 जून का वैध रहेगा। यह ऑफर लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है। आपको बता दें, इस ऑफर के तहत यूज़र्स वॉयस कॉल पर कैशबैक कमाते है, इस ऑफर की शुरुआत पिछले साल की गई थी और तब से लेकर अब तक इस ऑफर की आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, यह कैशबैक ऑफर 31 मई तक वैध था, लेकिन अब एक बार इसे एक्सटेंड कर दिया गया है जो अब 30 जून का वैध रहेगा। कंपनी के इस कदम से कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को अपने करीबियों से जुड़े रहने में मदद मिल पाएगी और वह अतिरिक्त कैशबैक भी कमा पाएंगे।
BSNL के लोकप्रिय 6 पैसा कैशबैक ऑफर या फिर जो कंपनी इसे कहना पसंद करती है "5 पे 6" वाला ऑफर में लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड यूज़र को 5 मिनट व उससे ज्यादा वॉयस कॉल करने पर 6 पैसा कैशबैक मिलता है। इसके जरिए प्रत्येक ग्राहक हर महीने 50 रुपये तक का कैशबैक कमा सकता है।
बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को इस '5 पे 6' कैशबैक ऑफर को एक्टिवेट कराने के लिए ‘ACT [Space]6' लिखकर 9478053334 नंबर पर SMS करना होगा। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके इस ऑफर को एक्टिवेट करा सकते हैं, वो नंबर है 18005991900। गौर करने वाली बात यह है कि यह कैशबैक ऑफर केवल बीएसएनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है। BSNL Chhattisgarh के
ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि अब यह ऑफर 30 जून तक वैध रहने वाला है।
आपको बता दें, बीएसएनएल का यह 5 पे 6 कैशबैक ऑफर पिछले साल नवंबर में
शुरू किया गया था। उस वक्त Reliance Jio के अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रति मिनट छह पैस चार्ज लगने की घोषणा की थी। तब से लेकर अब तक बीएसएनएल ने कई बार इस ऑफर की वैलिडिटी में विस्तार किया है, जिसका लेटेस्ट एक्सटेंशन 30 जून है।
इसके साथ ही कोविड-19 संकट के दौरान कंपनी ने हाल ही में अपने टॉक-टाइम
लोन की सीमा 50 रूपये कर दी थी। पहले BSNL इस ऑफर के तहत केवल 10 रुपये तक का क्रेडिट लोन प्रदान करती थी, हालांकि हाल ही के बदलाव के बाद ग्राहकों के लिए चार अन्य विकल्प पेश किए गए हैं जो हैं- 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 रुपये और 50 रुपये।