BSNL Broadband Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान उतारे हैं। बीएसएनएल का 349 रुपये और 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान 1 एमबी प्रति सेकेंड की एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा तो वहीं 499 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 3 जीबी डेटा के साथ आता है। BSNL के ये प्लान 1 जुलाई से अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर देशभर में लागू कर दिए जाएंगे। याद करा दें कि कुछ समय पहले BSNL ने नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की थी, BSNL के इस नए प्लान का नाम Superstar 300 रखा गया था जिसके साथ हॉटस्टार प्रीमियम (Hotstar Premium) का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
BSNL के 349 रुपये वाले प्लान को 2GB BSNL CUL नाम दिया गया है। 8 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड के साथ BSNL का यह प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ आएगा। लिमिट समाप्त होने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा बल्कि स्पीड को कम करके 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। डेटा के अतिरिक्त BSNL के इस प्लान के साथ बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूज़र रात 10:30 बजे से सुबह 6 बजे तक और रविवार को अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे।
BSNL के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 2GB CUL नाम दिया गया है। बीएसएनएल के इस प्लान के साथ भी 8 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड को घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
BSNL के 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 3GB CUL नाम दिया गया है। यह प्लान 8 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड से प्रतिदिन 3 जीबी डेटा देगा। लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड को घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान की तरह 499 रुपये वाले प्लान के साथ भी किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। तीनों ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक फ्री ईमेल आईडी के साथ 1 जीबी स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा।
BSNL ने तीनों ब्रॉडबैंड प्लान को अपनी वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया है, साथ ही इस बात को भी कंफर्म किया है कि ये प्लान 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे।
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले इन प्लान को स्पॉट किया था। गैजेट्स 360 ने स्वतंत्र रूप से कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक लिस्टिंग को वेरिफाई किया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कुछ समय पहले BSNL ने नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की थी, BSNL के इस नए प्लान का नाम
Superstar 300 रखा गया था जिसके साथ हॉटस्टार प्रीमियम (Hotstar Premium) का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।