पिछले महीने, यानी दिसंबर में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि आने वाले 5 से 7 महीनों में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में अपनी 4G सर्विस को शुरू कर देगी। हालांकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि BSNL यूजर्स को 4G सर्विस के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सर्विस में देरी होने का पता पब्लिक सेक्टर की देश की इकलौती टेलीकॉम कंपनी के लेटेस्ट ट्वीट से चलता है।
BSNL ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब में जानकारी दी है कि BSNL 4G सर्विस की शुरुआत इस साल के दूसरी छिमाही में हो होगी। हालांकि, सटीक समय को पर्दे के पीछे ही रखा गया है। इस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'BSNL 4G अभी तक शुरू नहीं हुआ है।" जिसके जवाब में BSNL India ने लिखा, "4G सर्विस 2023 की दूसरी छिमाही में शुरू होगी।"
निश्चित तौर पर यह लॉन्च में देरी को दर्शाता है, क्योंकि ठीक एक महीना पहले, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने 5G को लेकर आयोजित एक इवेंट में कहा था कि BSNL पांच से सात महीनों में अपनी
4G सर्विस को शुरू करेगी। यहां तक कि टेलीकॉम कंपनी ने TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के साथ अवधारणा परीक्षण का प्रमाण (POC) पहले ही पूरा कर लिया है। बीएसएनएल ने देरी के लिए कोई कारण नहीं बताया है।
बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने उसी इवेंट में यह भी घोषित किया था कि BSNL अपना 4G नेटवर्क लॉन्च करने के
एक साल के भीतर 5G सर्विस में अपग्रेड करेगी। उन्होंने बताया, इसके लिए "टेलीकॉम टेक्नोलॉजी स्टेक शुरू किया जाएगा। यह 4G टेक्नोलॉजी स्टैक होगा, जिसे पांच से सात महीनों में 5G पर अपग्रेड किया जाएगा। यह देश भर में लगभग 1.35 लाख टेलीकॉम टावर्स पर शुरू होगा।" उनका कहना था कि 5G नेटवर्क शुरू करने के बाद BSNL इस सेक्टर में एक बड़ी कंपनी बन जाएगी।