अगर आप हर महीने के रिचार्ज करवाने की परेशानी से दूर होना चाहते हैं और कुछ ऐसा चाहते हैं, जिसमें एक साल में एक ही बार रिचार्ज करवाने पड़े तो हम आपको लिए कुछ बेहतरीन प्लान लेकर आए हैं। सबसे पहले बात करेंगे सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की, जिसमें महज 1570 रुपये में साल भर के लिए फायदे मिलते हैं। वहीं इसी बजट में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे। आइए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL का 1,570 रुपये वाला प्लान: BSNL के 1,570 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स मिलती हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 40Kbps की स्पीड से चल सकता है। एसएमएस की बात करें तो इसमें 100 SMS डेली मिलते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान सिर्फ गुजरात के RNSBL ग्राहकों के लिए ही है।
Jio का 1,559 रुपये वाला प्लान: Jio के 1,559 रुपये वाले प्लान में कुल 24GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलती हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चल सकता है। एसएमएस की बात करें तो इसमें 3600 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाता है।
Airtel का 1,799 रुपये वाला प्लान: Airtel के 1,799 रुपये वाले प्लान में कुल 24GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलती हैं। एसएमएस की बात करें तो इसमें 3600 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।