रिलायंस जियो ने नया
'ट्रिपल कैशबैक' ऑफर पेश करके अपनी प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनियों के लिए स्थिति और मुश्किल कर दी हैं। जियो के इस ऑफर में ग्राहकों को 2,599 रुपये तक का फायदा मिलने का दावा किया गया है। इतना तो तय है कि नए जियो ऑफर ग्राहकों को हर हाल में लुभाएंगे। लेकिन Airtel, Vodafone, Idea और BSNL जैसी कंपनियों ने भी ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए कुछ बेहद ही शानदार ऑफर पेश किए हैं। इसमें कोई दोमत नहीं है कि जियो का सबसे लोकप्रिय प्लान हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 4जी डेटा वाला रहा है। कंपनी ने पहली बार इस प्लान को 303 रुपये में पेश किया था। इसके बाद साथी टेलीकॉम कंपनियों को भी इसी कीमत के आसपास में प्लान पेश करने पड़े थे। हालांकि, टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों के लिए हर दिन कोई नया प्लान आता है तो पुराना प्लान बंद भी हो जाता है। अगर आप ऐसे रीचार्ज प्लान के बारे में विचार कर रहे हैं जो हर दिन 1 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आते हैं तो हम आपको पांच नामी कंपनियों के ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे।
Jio के हर दिन 1 जीबी डेटा वाले प्लानरिलायंस जियो के पास हर दिन 1 जीबी डेटा वाले कई प्लान हैं। लेकिन इनकी कीमत अलग है और वैधता भी। दिवाली के मौके पर
टैरिफ प्लान में बदलाव किए जाने के बाद 309 रुपये वाला प्लान 49 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है। 399 रुपये वाले प्लान में यही सुविधा 70 दिनों के लिए मिलती है। इसी तरह से ग्राहक 84 दिनों तक हर दिन 1 जीबी के हिसाब 84 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लान की कीमत 459 रुपये है। ग्राहक 499 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करके 91 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा वाला फायदा पा सकते हैं। बता दें कि रिलायंस जियो के सभी प्लान मुफ्त कॉल और एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
Airtel के हर दिन 1 जीबी डेटा वाले प्लानएयरटेल के पास हर दिन 1 जीबी डेटा वाले सिर्फ दो प्लान हैं। 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। दूसरी तरफ, 448 रुपये के रीचार्ज में आपको 70 दिनों के लिए इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। मुफ्त कॉल की सुविधा है, रोमिंग में भी और हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त हैं। अगर आपको ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है और कम वैधता के साथ समझौता कर सकते हैं तो एक
प्लान 349 रुपये का है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, हर दिन आप सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त कॉल कर पाएंगे और हफ्ते भर की सीमा 1,000 मिनट है।
Vodafone के 1 जीबी डेटा वाले प्लानएयरटेल की तरह वोडाफोन के पास भी हर दिन 1 जीबी डेटा वाले दो प्लान हैं। ये प्लान 348 रुपये और 392 रुपये के हैं। दोनों ही प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 348 रुपये वाले प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं,
392 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में रोमिंग में भी मुफ्त कॉल करना संभव है। अगर आप अकसर ही ट्रैवल करते हैं तो यह प्लान बेहद ही कारगर है। गौर करने वाली बात है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए अलावा सभी टेलीकॉम सर्कल में 348 रुपये वाले प्लान में इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है।
BSNL का हर दिन 1 जीबी डेटा वाला प्लानभारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के पास रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए
429 रुपये वाला प्लान है। इसमें ग्राहकों को 90 जीबी डेटा मिलता है और प्लान की वैधता 90 दिनों की है। हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की सीमा 1 जीबी है। इसके अलावा आपको हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा मिलेगी।
Idea का हर दिन 1 जीबी डेटा वाला प्लानइस कंपनी का
357 रुपये वाला प्लान हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेज पाएंगे। इसी तरह से एक प्लान 498 रुपये का है। इसमें भी 357 रुपये वाले प्लान की सारी सुविधाएं हैं, सिर्फ वैधता 70 दिनों की है।