मोबाइल रीचार्ज से लंबे वक्त तक छुट्टी चाहिए तो आपको एयरटेल का नया अनलिमिटेड प्रीपेड पैक भाएगा। इस टेलीकॉम कंपनी ने 995 रुपये का पैक लॉन्च किया है। इसमें यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है, रोमिंग में भी। 180 दिनों की वैधता वाले इस पैक में ग्राहकों को हर महीने 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा। इस तरह से कुल डेटा 6 जीबी होगा। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की भी सुविधा होगी। वैसे, एयरटेल के बाकी अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक एक सीमा के साथ आते हैं। लेकिन 995 रुपये के रीचार्ज पैक में कोई सीमा नहीं है। यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य टेलीकॉम सर्कल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
एयरटेल का नया 995 रुपये वाला पैक उन यूज़र के लिए है जो फोन पर बहुत ज़्यादा बातें करना पसंद करते हैं। दूसरी तरफ, इस पैक के साथ मिलने वाला डेटा निराश करेगा। क्योंकि एयरटेल के ज़्यादातर अनलिमिटेड पैक हर दिन 1 जीबी 3जी/4जी डेटा की सुविधा के साथ आते हैं।
इस पैक की कीमत एयरटेल के 999 रुपये वाले प्रीपेड पैक के आसपास ही है। यह रीचार्ज पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 मैसेज प्रति दिन और 60 जीबी 3जी/4जी डेटा के साथ आता है। पैक की वैधता 90 दिनों की है। भले ही इस पैक की वैधता कम हो, लेकिन यूज़र को इस्तेमाल के लिए ज़्यादा डेटा मिलता है। 999 रुपये वाले एयरटेल पैक की सीधी भिड़ंत रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले प्रीपेड पैक से ही है। इसके फायदे एयरटेल पैक वाले ही हैं। हालांकि, जियो के प्लान में अनलिमिटेड कॉल की कोई सीमा नहीं होती और ग्राहकों को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो का 6 महीने वाला पैक 1,999 रुपये का है।
जब से रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा है, एयरटेल पर भी ग्राहकों के लिए ज़्यादा से ज्यादा फायदे वाले रीचार्ज पैक पेश करने का दबाव रहा है। हाल ही में एयरटेल ने अपने
198, 448 और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया था।