देश में कई ब्रॉडबैंड प्लान मुफ्त में Netflix का सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Thibault Penin
Netflix का सब्सक्रिप्शन कई प्लान के साथ फ्री आता है।
अगर आप अपने घर पर साल भर की वैधता के साथ नया ब्रॉडबैंड लगाने का सोच रहे हैं और Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। देश में JioFiber, Airtel Xstream Fiber और ACT Fibernet के प्लान बेस्ट साबित हो सकते हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा के साथ वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इन प्लान में Netflix के अलावा अन्य फ्री ओटीटी एक्सेस भी मिलते हैं। आइए JioFiber, Airtel Xstream Fiber और ACT Fibernet ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel Xstream Fiber का 999 रुपये वाला प्लान:
Airtel Xstream Fiber के 999 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग भी मिलती है। ओटीटी लवर्स के लिए इस प्लान में Netflix, Amazon Prime, Airtel Xstream, Apple TV+, ZEE5, JioHotstar, Google One (100GB स्टोरेज) और Perplexity Pro समेत 22 से ज्यादा ओटीटी का एक्सेस फ्री मिलता है। इस प्लान को 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लेने पर वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन भी फ्री मिलता है।
Jio Fiber का 10656 रुपये वाला प्लान:
Jio Fiber के 10656 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 30 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। यह प्लान 12 महीने की वैधता प्रदान करता है, जिसमें प्रति माह 888 रुपये के हिसाब से खर्च लगता है। अन्य फायदों की बात करें तो यह प्लान Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, YouTube Premium, JioHotstar, Sony Liv, ZEE5, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win का मुफ्त एक्सेस मिलता है। इस प्लान में ऑन डिमांड 800+ TV चैनल मिलते हैं। लॉन्ग टर्म बेनिफिट के तौर पर 30 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है। हाई स्पीड डाटा 1000GB तक पूरा होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।
ACT का 899 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
ACT के ब्रॉडबैंड प्लान में 899 रुपये में 75 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SunNXT, YuppTV और 450+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लान की एक महीने की कीमत 899 रुपये है जो कि 1 साल के लिए 10,788 रुपये बैठती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन