Airtel Xstream Fiber कई प्लान पेश करता है जिनमें 40Mbps की शुरुआती स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलता है।
Photo Credit: Pexels/Andrea Piacquadio
Airtel Xstream Fiber में फ्री कॉलिंग मिलती है।
देश में कई नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां हाई स्पीड वाई-फाई प्लान की पेशकश करती हैं। अगर आप अपने घर या ऑफिस पर हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं तो Airtel Xstream Fiber कई प्लान पेश करता है जिनमें 40Mbps की शुरुआती स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलता है। इन प्लान में 365 दिनों तक इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, ओटीटी बेनिफिट और फ्री टीवी चैनल जैसे फायदे मिलते हैं। आइए Airtel Xstream Fiber के वाई-फाई प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel Xstream Fiber का 499 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 499 रुपये प्रति माह के प्लान में 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो Google One, Perplexity Pro और 3 महीने का ट्रायल Airtel Xstream Play (22+ ओटीटी) शामिल है। अगर ग्राहक 6 या 12 महीने का प्लान एक साथ लेते हैं तो वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन फ्री आता है।
Airtel Xstream Fiber का 599 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 599 रुपये प्रति माह वाले प्लान में 30Mbps स्पीड वाला इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करता है। अन्य फायदों में ZEE5, JioHotstar, Google One, Perplexity Pro और 22+ का एक्सेस शामिल है। वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन एडवांस प्लान के साथ फ्री मिलता है।
Airtel Xstream Fiber का 699 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 699 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा आता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करता है। अन्य फायदों में ZEE5, JioHotstar, Google One, Perplexity Pro और 22+ का एक्सेस शामिल है। वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन एडवांस प्लान के साथ फ्री मिलता है।
Airtel Xstream Fiber का 799 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 799 रुपये प्रति माह के प्लान में 100Mbps स्पीड से इंटरनेट मिलता है। यह प्लान अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग दी जाती है। अन्य फायदों के मामले में Google One और Perplexity Pro का एक्सेस शामिल है। अगर ग्राहक 3, 6 या 12 महीने का प्लान एक साथ लेते हैं तो वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन फ्री आता है।
Airtel Xstream Fiber के 499 रुपये वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है।
Airtel Xstream Fiber के 799 रुपये वाले प्लान में 100Mbps स्पीड से इंटरनेट मिलता है।
Airtel Xstream Fiber के 699 रुपये वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन