Airtel अपनी Airtel live TV सेवा को वेब पर लाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी लंबे समय से इस सेवा की टेस्टिंग कर रही थी और अब इसके वेब वर्ज़न के साथ तैयार है। याद रहे कि यूज़र्स अब तक Airtel TV का मज़ा एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर ले पाते थे। लेकिन जल्द ही हम और आप इसका मज़ा डेस्कटॉप, लैपटॉप और वेब ब्राउज़र सपोर्ट करने वाले किसी अन्य डिवाइस पर ले पाएंगे। एयरटेल लाइव टीवी पर कंटेंट का लुत्फ Airtel सब्सक्राइबर्स अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए उठा पाएंगे। यहां पर ओटीपी के ज़रिए वैरिफिकेशन होगा। पता चला है कि Airtel TV के सारे कंटेंट अभी वेब वर्ज़न पर नहीं उपलब्ध हैं।
एयरटेल सब्सक्राइबर्स वेब वर्ज़न पर एयरटेल टीवी के सारे कंटेंट का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। उदारहरण के तौर पर, Zee5 का कंटेंट वेबसाइट पर नहीं दिख रहा था, जबकि HOOQ का इंटीग्रेशन लाइव था। वेब वर्ज़न में यूज़र को लाइव टीवी का भी ऐक्सस मिलता है। साथ में सिनेमा की स्ट्रीमिंग भी संभव है। स्ट्रीमिंग से पहले यूज़र्स को अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के ज़रिए लॉगइन करना होगा। कंटेंट को स्ट्रीम करने से पहले सब्सक्राइबर्स के प्रीमियम मेंबरशिप की जांच होती है। Airtel TV के वेब वर्ज़न को अभी
Airtel Xstream वेबसाइट पर एक्सेस किया जा सकता है।
Telecom Talk ने इस संबंध में सबसे पहले जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि धीरे-धीरे कंटेंट की मात्रा बढ़ाई जा रही है। पहले वेब वर्ज़न पर लाइव टीवी सपोर्ट नहीं उपलब्ध था। लेकिन अब इसे वेबसाइट का हिस्सा बना दिया गया है। Airtel TV ऐप पर आज की तारीख में 373 चैनल और 10,000 सिनेमा यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं। इसका मुकाबला JioCinema और अन्य ओटीटी ऐप्स से है। यह सपोर्ट मिल जाने के बाद एयरटेल की इस सर्विस की दावेदारी और मज़बूत हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।