Jio की तुलना में Airtel से जुड़े ज़्यादा नए सब्सक्राइबर्स: रिपोर्ट

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Airtel ने अगस्त 2020 के अंत तक 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा है, वहीं Jio का आंकड़ा 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पीछे रह गया है।

Jio की तुलना में Airtel से जुड़े ज़्यादा नए सब्सक्राइबर्स: रिपोर्ट

Vi (Vodafone Idea) को अगस्त में भी 12.28 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान झेलना पड़ा है

ख़ास बातें
  • कोलकता, हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर बे
  • Reliance Jio वायरलेस मार्केट शेयर में शीर्ष स्थान पर है
  • ब्रॉडबैंड में BSNL के पास अगस्त 2020 तक 78.5 लाख सब्सक्राइबर्स थे
विज्ञापन
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Airtel अगस्त 2020 के अंत तक Jio से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है। एयरटेल ने जहां 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स को साथ जोड़ा है, वहीं जियो का आंकड़ा 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पीछे रह गया है। Vi (Vodafone Idea) की बात करें, तो अगस्त में भी इसे 12.28 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान झेलना पड़ा रहा है। भले ही, नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने की रेस में जियो एयरटेल से पीछे रहा हो, लेकिन वायरलेस टेलीकॉम में अभी भी 35.09 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ जियो अपना दबदबा बनाए हुए है। जबकि एयरटेल इस लिस्ट में 28.12 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है।

31 अगस्त को खत्म होने वाली TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जुलाई महीने के अंत में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 114.418 करोड़ थी, जो कि अगस्त महीने के अंत में बढ़कर 114.792 करोड़ हो गई है, इस लिहाज़ से 0.33 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ रेट दर्ज की गई है। Reliance Jio के सब्सक्राइबर्स की संख्या अगस्त में पिछले महीने की तुलना में कम हुई है, पिछले महीने यह संख्या 35.54 लाख थी, लेकिन इस महीने यह 18.64 लाख पर पहुंच गई है।
trai

जुलाई महीने से तुलना करें, तो Airtel में भी सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई में यह संख्या 32.60 लाख थी, वहीं अगस्त में यह घटकर 28.99 लाख पर पहुंच गई है। हालांकि, यह आंकड़ा जियो के अगस्त प्रदर्शन से बेहतर है। अगस्त महीने में एयरटेल ने जियो की तुलना में 10.35 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा।

Vi (Vodafone Idea) को 12.28 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है, जो कि जुलाई के 37.26 लाख सब्सक्राइबर्स नुकसान की संख्या से काफी कम है। BSNL ने अगस्त महीने में 2.14 लाख सब्सक्राइबर्स की बढ़त हासिल की है। वायरलेस सब्सक्राइबर्स में एयरटेल की मंथली ग्रोथ रेट 0.91 प्रतिशत है, जबकि जियो 0.47 प्रतिशत ग्रोथ रेट के साथ पिछड़ गया है। ट्राई के अनुसार, कोलकता और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस अगस्त महीने में 1.13 प्रतिशत बढ़ा है।

ब्रॉडबैंड की बात करें, तो ट्राई की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बीएसएनएल के अगस्त के अंत तक 78.5 लाख सब्सक्राइबर्स थे। भारती एयरटेल इस लिस्ट में 23.3 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरे नंबर पर है। Atria Convergence के 17 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और जियो के 12.5 लाख। वायरलेस ब्रॉडबैंड कैटेगरी में जियो 40.267 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ शीर्ष पर है, जबकि एयरटेल 15.465 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरे और वीआई (वोडाफोन आइडिया) 11.991 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ तीसरे नंबर पर है। बीएसएनएलल 159 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ चौथे नंबर पर स्थित है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , TRAI, Airtel, Reliance Jio, Vodafone Idea, Vodafone, Idea, BSNL
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  2. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  3. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  5. 8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  7. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  8. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  9. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  10. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »