देश के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कथित तौर पर 'स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट' फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को उन मिस्ड कॉल्स के बारे में सूचित करेगा, जो उनके नंबर के नेटवर्क कवरेज से बाहर रहने पर आई हो। Jio पहले से ही इस फीचर को अपने यूजर्स को मुफ्त में मुहैया कराती आई है। यूं तो इसके नाम में 'स्मार्ट' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह आम मिस्ड कॉल अलर्ट की तरह ही काम करता है।
Telecom Talk के
अनुसार, Airtel अपने यूजर्स को अब फ्री में मिस्ड कॉल अलर्ट देगा। अलर्ट के SMS मैसेज के जरिए प्राप्त होगा। ये उन मिस्ड कॉल्स की सूचना होगी, जो उस समय आ रही हो, जब यूजर का नंबर कवजेट एरिया से बाहर हो। रिपोर्ट कहती है कि एयरटेल स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट यूजर्स के लिए तब दिखाई देगा, जब वे Airtel Thanks ऐप पर जाएंगे और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन ढूंढेंगे।
यह उन यूजर्स के लिए बेहद काम की सर्विस है, जो ज्यादातर ट्रैवल करते हैं या असकर उन क्षेत्रों में जाते हैं, जहां नेटवर्क की समस्या हो। ऐसे समय में उस यूजर को उन सभी लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिन्होंने यूजर के नेवटर्क कवरेज से बाहर रहने पर कॉन्टेक्ट किया हो।
रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि यह सर्विस पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। जैसा कि हमने बताया, इस फीचर का इस्तेमाल Airtel Thanks ऐप के जरिए किया जा सकता है। इस फीचर का फायदा किसी भी प्लान में उठाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कनेक्शन का एक्टिव होना जरूरी है।
इस सर्विस को Reliance Jio भी अपने यूजर्स को लंबे समय से मुहैया कराती आ रही है। यहां एक अंतर है कि जियो यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट अपने नंबर पर SMS के जरिए मिलते हैं। निश्चित रूप से यह ज्यादा सुविधाजनक है, क्योंकि यूजर्स को मिस्ड कॉल जांचने के लिए बार-बार ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है।