Airtel ने अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव कर सालभर के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन को शामिल किया है। अपडेटिड प्रीपेड प्लान की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है और 2,798 रुपये तक जाती है। यह कीमतें एयरटेल के पिछले प्रीपेड रीचार्ज प्लान से ज्यादा है, जो कि Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे। इनकी कीमत पहले 448 रुपये से 2,698 रुपये तक जाती थी। प्रीपेड ग्राहकों के लिए डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस प्रदान करने के साथ एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान को भी अपडेट किया है, जिसमें ग्रााहकों को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ओटीटी सर्विस प्रदान की जाएगी। Vi और Jio भी भारत की दो अलग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां है, जो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव कर Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन को शामिल किया है।
Airtel prepaid recharge plans with Disney+ Hotstar Mobile
जिन
Airtel प्रीपेड रीचार्ज प्लान में एक साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन दिया जाने वाला है, उसकी कीमत 499 रुपये से शुरू होती है। 499 रुपये का सबसे सस्ता
प्लान है, जो कि डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, इसमें आपको डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा 28 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होते हैं। 499 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स 448 रुपये के रीचार्ज
प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के समान हैं, जो कि Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आता था। हालांकि, अब 448 रुपये के एयरटेल प्लान को बंद कर दिया गया है।
499 रुपये के प्लान के अलावा, एयरटेल 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस प्रदान करेगा। इस प्लान में 2 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा 56 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होगी। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स 599 रुपये के रीचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के समान हैं, जो कि अब बंद कर दिया गया है।
सबसे आखिरी प्लान जिसके तहत एक साल का डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है, वो है 2,798 रुपये। इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा 365 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होती है। इस बेनेफिट के साथ आने वाला एयरटेल का पुराना 2,698 रुपये वाला प्लान अब बंद कर दिया गया है।
Airtel postpaid plans with Disney+ Hotstar Mobile
प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तह एयरटेल ने अपने पोस्टपेड रीचार्ज
प्लान में भी Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान किया है। Infinity Family प्लान 499 रुपये प्रतिमहीना में उपलब्ध है और Family Infinity प्लान 999 रुपये और 1,599 रुपये के साथ आता है। कंपनी इन प्लान्स के तहत 1 साल तक की Amazon Prime सदस्यता और डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
जो ग्राहक एयरटेल के पोस्टपेड या फिर प्रीपेड प्लान के तहत डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, वह अलग से 499 रुपये में इसे एक्टिवेट करा सकते हैं वो भी पूरे एक साल तक के लिए। आपको बता दें, कंपनी ने इस नए प्लान को पुराने Disney+ Hotstar VIP प्लान की
जगह लेकर आई है, जिसमें सिंगल डिवाइस पर Disney+ Hotstar कॉन्टेंट का एक्सेस प्राप्त होता है।
एयरटेल की तरह Vi ने भी अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन को शामिल किया है, जिसकी कीमत 501 रुपये से शुरू होती है। वहीं Jio कंपनी 499 रुपये की शुरुआती राशि के साथ यह एक्सेस प्रदान करेगी।