भारतीय एयरटेल मे बुधवार को अपने नए इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक लॉन्च कर दिए। इन नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक में डेटा, भारत में मुफ्त कॉलिंग मिनट, मुफ्त मैसेज और मुफ्त इनकमिंग कॉल ऑफर दिए गए हैं। एयरटेल के नए इंटरनेशनल पैक एक और 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
कंपनी अक्टूबर तक 10 दिन वैलिडिटी वाले पैक का ऐलान भी करेगी। नए इंटरनेशनल पैक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एयरटेल की वेबसाइट के अलावा मायएयरटेल ऐप के अलावा कस्टमर कॉन्टेक्ट सेंटर के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड रिसी भी समय नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक को एक्टिवेट कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें पैसा तभी चुकाना होगा जब उनका वाकई इस्तेमाल किया जाएगा। ये पैक अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, ब्रिटेन और यूएएई में उपलब्ध हैं।
इन सभी रीज़न में एक दिन वैलिडिटी वाले इंटरनेशनल पैक की कीमत 649 रुपये (10 डॉलर पैक) होगी। लेकिन कंपनी ने अभी 10 दिन की वैलिडिटी वाले पैक की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन एयरटेल के मुताबिक 10 दिन वाले पैक को 45 डॉलर के आसपास (करीब 3,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
एयरटेल के 30 दिन दिन वाले इंटरनेशनल पैक की कीमत अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के लिए 4,999 रुपये है। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ 3 जीबी डेटा साथ मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में भारत के लिए 400 'मुफ्त' मिनट और अनलिमिटेड टेक्स्ट मैसेज भी मिलेंगे। इसके बाद ग्राहकों को 3 रुपये प्रति एमबी डेटा के हिसाब से पैसे देने होंगे जबकि भारत और स्थानीय जगहों पर कॉल करने पर 3 रुपये प्रति मिनट चार्ड लगेगा। एक दिन वाले इंटरनेशनल पैक के तहत अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 300 एमबी डेटा और भारत में कॉल करने के लिए 100 मिनट व अनलिमिटेड टेक्स्ट मैसेज मिलेंगे। सिंगापुर में 30 दिन वाले पैक की कीमत 2,499 रुपये है जबकि एक दिन वाले पैक की कीमत 499 रुपये है। एयरटेल के 30 दिन वाले इंटरनेशनल पैक की कीमत यूएई में 3,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।