बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने 125 शहरों में अपनी 5G सर्विसेज का दायरा बढ़ाया है। इसके साथ ही कंपनी का यह हाई-स्पीड नेटवर्क 265 शहरों तक पहुंच गया है। देश में पिछले वर्ष अक्टूबर में 5G नेटवर्क शुरू हुआ था। इसके बाद से टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपनी इन सर्विसेज की पहुंच बढ़ा रही हैं।
भारती एयरटेल ने कहा, "5G से इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है। इससे कम्युनिकेशंस और कनेक्टिविटी का नया दौर शुरू हुआ है। हमने 125 शहरों में अपनी हाई क्वालिटी 5G सर्विसेज शुरू की है। देश में इन सर्विसेज की शुरुआत करने वाली एयरटेल पहली
कंपनी थी। हमारा टारगेट अगले वर्ष मार्च तक सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में यह नेटवर्क पहुंचाने का है।" केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर जारी किए थे और उनसे 5G सर्विसेज की तैयारी करने के लिए कहा था। टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन में लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये की कुल बिड्स मिली थी।
इस वर्ष टेलीकॉम कंपनियां
टैरिफ में भी बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं। एयरटेल भी मोबाइल के कॉल और डेटा रेट्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने आठ सर्कल में 28 दिन के मोबाइल सर्विस प्लान का न्यूनतम रिचार्ज लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये किया था। कंपनी के चेयरमैन Sunil Bharti Mittal ने बताया था कि टेलीकॉम बिजनेस में इनवेस्टमेंट पर रिटर्न बहुत कम है और इस वर्ष टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा था, "टैरिफ में बढ़ोतरी सभी प्लान के लिए की जाएगी।" मित्तल का कहना था कि कंपनी ने काफी इनवेस्टमेंट किया है और बैलेंस शीट को मजबूत बनाया है लेकिन इस पर रिटर्न काफी कम है। कमजोर तबके के लोगों पर टैरिफ में बढ़ोतरी के असर के बारे में पूछने पर, मित्तल का कहना था कि लोगों के अन्य चीजों पर खर्च की तुलना में यह बढ़ोतरी कम है। उन्होंने कहा, "वेतन बढ़ गए हैं और रेंट में भी बढ़ोतरी हुई है। इसे लेकर कोई शिकायत नहीं कर रहा। लोग डेटा के 30 GB का इस्तेमाल लगभग बिना किसी भुगतान के कर रहे हैं। हमें देश में एक मजबूत टेलीकॉम कंपनी की जरूरत है।"