देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अब अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाते हुए मौजूदा 359 रुपये वाले प्लान की वैधता में इजाफा कर दिया है। अगर आप इस प्लान के यूजर हैं या फिर इस प्लान को इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो अब आपको समान कीमत में ज्यादा वैदता मिलने वाली है। यहां हम आपको एयरटेल के 359 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Airtel के 359 रुपये वाले प्लान की खासियतें
Airtel के 359 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में पहले 28 दिनों की वैधत मिलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 महीना कर दिया गया है। यानी कि आपको यह टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि महीना 28, 30 या 31 दिन का है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel Xstream App, Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है।
Airtel के अन्य 1 महीने की वैधता वाले प्रीपेड प्लान:
Airtel का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 319 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 1 महीने की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करेंतो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। एसएमएस को देखते हुए इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों को देखते हुए इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक पा सकते हैं।
Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 509 रुपये के
प्रीपेड प्लान में कुल 60GB डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 1 महीने की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस के लिए इस प्लान में डेली 300 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है।