ऑल इंडिया रेडियो ने अपनी मुफ्त न्यूज़ एसएमएस सेवा को बंद कर दिया है। एसएमएस अलर्ट सेवा पर आने वाले खर्च के चलते एआईआर ने तीन साल से भी कम समय में इस सेवा को बंद करने का फैसला किया है।
एक वरिष्ठी प्रसार भारती अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि एसएमएस सर्विस पर आने खर्च के चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल न्यूज़ ऐप जैसे दूसरे ज्यादा व्यवहारिक विकल्प मौजूद हैं।
पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ''इस सेवा पर हर साल आने वाली 10 करोड़ रुपये की लागत काफी ज्यादा है, इसलिए हमने इसे बंद करने का फैसला किया है। बुहत सारे लोग पहले ही एआईआर न्यूज़ को मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस करते हैं। इसके अलावा न्यूज़ के लिए एआईआर वेबसाइट भी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में मौजूद है।''
एसएमएस सर्विस की शुरुआत सितंबर 2013 में हुई थी, इस सेवा के जरिए मोबाइल पर मुफ्त में एआईआर न्यूज़ का लाभ उठाया जा सकता था। इस सेवा को लाखों लोगों ने सब्सक्राइब किया था। इस सेवा को हिंदी, मराठी, संस्कृत, डोंगरी और नेपाली समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू किया गया था।
इसी साल, एआईआर ने एंड्रॉयड, आईओए, और विंडोज फोन प्लेटफॉर्म के लिए ऑल इंडिया रेडियो लाइव मोबाइल ऐप्लिकेशन पर एक नया चैनल 'रागम' लॉन्च किया था। रागम पर क्लासिकल म्यूजिक सुना जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।