तीसरी तिमाही में दक्षिण कोरिया की डिवाइसेज मेकर Samsung ने टैबलेट के मार्केट में लगभग 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला रैंक बरकरार रखा है
इस मार्केट में चीन की Lenovo ने 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा रैंक है
देश में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में टैबलेट्स की शिपमेंट्स में गिरावट हुई है। जुलाई-सितंबर के दौरान टैबलेट की शिपमेंट्स लगभग 13.3 लाख यूनिट्स की रही हैं। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 19.7 प्रतिशत की गिरावट है। इसमें स्लेट और डिटैचेबल दोनों प्रकार के टैबलेट शामिल हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म IDC के क्वार्टली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर के अनुसार, तीसरी तिमाही में टैबलेट्स का कंज्यूमर मार्केट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़ा है। इसके पीछे फेस्टिव सीजन में मजबूत डिमांड, प्रमोशनल ऑफर्स और नए डिवाइस के लॉन्च प्रमुख कारण हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी इस कैटेगरी में सेल्स बढ़ाने में मदद मिली है। हालांकि, कमर्शियल टैबलेट्स की शिपमेंट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 53.5 प्रतिशत की गिरावट हुई है। एजुकेशन सेक्टर से डिमांड 61.9 प्रतिशत घटने का कमर्शियल टैबलेट्स के मार्केट पर बड़ा असर पड़ा है। इसके अलावा स्मॉल ऑफिसेज की खरीदारी में 47.9 प्रतिशत की कमी हुई है। IDC ने बताया है कि एजुकेशन सेक्टर में टेंडर्स में देरी और स्मॉल और मीडिया बिजनेस के पास बजट कम होने का कमर्शियल टैबलेट्स की सेल्स पर असर पड़ा है।
तीसरी तिमाही में दक्षिण कोरिया की डिवाइसेज मेकर Samsung ने टैबलेट के मार्केट में लगभग 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला रैंक बरकरार रखा है। यह कमर्शियल सेगमेंट में 49.7 प्रतिशत और कंज्यमूर सेगमेंट में 32.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। चीन की Lenovo ने 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। लेनोवो के Motorola ब्रांड की कंज्यूमर सेगमेंट में 19.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इसने एंटरप्राइज सेगमेंट में भी अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
इस मार्केट में Xiaomi को लगभग 15.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान मिला है। चीन की शाओमी की टैबलेट्स के कंज्यूमर सेगमेंट में 21.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी को प्राइसिंग को प्रतिस्पर्धी रखने और एक्सचेंज स्कीम का फायदा मिला है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने iPads के साथ टैबलेट्स के मार्केट में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। इस मार्केट में एपल का चौथा स्थान है। IDC के रिसर्च एनालिस्ट, Priyansh Tiwari ने बताया कि फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन सेल्स से विशेषतौर पर छोटे शहरों में टैबलेट की डिमांड बढ़ी है। टैबलेट्स का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के अलावा प्रोडक्टिविटी के लिए भी किया जा रहा है। हालांकि, वेंडर्स के पास इनवेंटरी अधिक है और इसके लिए एडजस्टमेंट की जरूरत है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।