स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने अपना नया 3जी टैबलेट ऐस को 7,299 रुपये में लॉन्च किया है। यह टैबलेट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।
टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें 3जी कनेक्टिविटी का मौजूद होना है। यह एक डुअल-सिम (एक रेगुलर सिम और एक माइक्रो-सिम) टैबलेट है और इसमें वॉयस कॉलिंग फ़ीचर भी दिया गया है।
स्वाइप ऐस टैबलेट में 6.95 इंच (1024x600 पिक्सल) का डिस्प्ले है। यह 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ आएगा।
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। स्वाइप ऐस टैबलेट वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। टैबलेट का ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेगा। डिवाइस में 2800एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 10 घंटे का टॉक टाइम और 96 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
कंपनी ने जोर देकर कहा है कि स्वाइप ऐस टैबलेट को एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए डिवाइस को डिज़ाइन किया गया था।
लॉन्च पर स्वाइप के संस्थापक और सीईओ श्रीपाल गांधी ने कहा, " स्वाइप का लेटेस्ट ऐस टैबलेट हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण है। कंज्यूमर के लिए यह एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट, डिजिटल इंटरटेनमेंट और सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज के लिए किया जा सके।"