सैमसंग ने एक बेहद ही मज़बूत टैबलेट लॉन्च किया है। नए गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है और यह स्थानीय मार्केट में 500 यूरो (करीब 39,000 रुपये) में मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए टैबलेट की बिक्री नवंबर महीने के आखिर में शुरू होगी।
अन्य रगेड टैबलेट की तरह
Samsung Galaxy Tab Active 2 आर्मी स्तर के MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले दस्ताने पहन कर छूने पर भी टच रिस्पॉन्स देगा। टैबलेट को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह पानी और डस्ट से पूरी तरह से सुरक्षित है। Samsung Galaxy Tab Active 2 टैबलेट में एस पेन के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। इसमें बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट भी काम करेगा, जो इस डिवाइस की अहम खासियतों में से एक है।
नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 डिज़ाइन के लिहाज से किसी मिड रेंज स्मार्टफोन का बड़ा अवतार है। स्पेसिफिकेशन भी इसी प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन के हैं। टैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो फोन के फ्रंट पैनल का हिस्सा है। गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 में रीमूवेबल बैटरी है और यह रीवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि आप टैबलेट से दूसरे डिवाइस की बैटरी चार्ज कर पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस टैबलेट में 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जो 1280x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित टचविज़ पर चलेगा। बैटरी 4450 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। जानकारी मिली है कि कंपनी एलटीई मॉडल लॉन्च करेगी। फिलहाल, उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।