Samsung ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A11 लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Tab A11 में 8.7 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले है।
Samsung ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A11 लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A सीरीज यह टैबलेट 5,100mAh की बैटरी से लैस है। इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह टैबलेट 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा से लैस है। यहां हम आपको Galaxy Tab A11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Tab A11 के वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं Galaxy Tab A11 के सेल्युलर वेरिएंट (4GB+64GB) की कीमत 15,999 रुपये और (8GB+128GB) की कीमत 20,999 रुपये है। ये टैबलेट ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Tab A11 में 8.7 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 800x1340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस टैबलेट में 2.2GHz CPU स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए टैबलेट के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। इस टैबलेट में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Tab A11 के रियर में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। साउंड सेटअप के लिए टैबलेट डॉल्बी सपोर्ट ड्यूल स्पीकर से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 211.0 मिमी, चौड़ाई 124.7 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन 337 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन