Samsung ने चुपचाप टैब ए सीरीज़ का नया टैबलेट वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। Galaxy Tab A 8.0 (2017) इस सीरीज़ में 2015 के बाद पेश किया गया 8 इंच वाला पहला अपग्रेड है। पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल में मामूली बदलाव किए गए हैं जो बैटरी क्षमता और कैमरा सेटअप से संबंधित हैं। नए सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) की कीमत 6,490,000 वियतनामी डॉलर (करीब 18,200 रुपये) है। इस दाम में 4जी एलटीई वेरिएंट बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017) में 8 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए (1280 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा चलता है। आप एक नैनो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
2015 मॉडल की तुलना में गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) में कैमरा डिपार्टमेंट बदल गया है। यह 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है जो एफ/1.9 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। याद रहे कि पुराना मॉडल 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता था और इसके फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर था।
गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस शामिल हैं। इस टैबलेट का डाइमेंशन 212.1x124.1x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 364 ग्राम। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के कारण यह टैबलेट 2015 वाले मॉडल से ज़्यादा मोटा और वज़नदार है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस टैबलेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें