Redmi ने इस महीने की शुरुआत में चीन में Redmi Pad Pro पेश किया। इसके लॉन्च के तुरंत बाद कई रिपोर्ट में भारत समेत कई मार्केट में टैबलेट के आगमन का सुझाव मिला। हाल ही में टैबलेट का ग्लोबल वेरिएंट Google Play कंसोल के डाटाबेस में नजर आया था। अब इसके भारतीय और लैटिन अमेरिकी वेरिएंट भी प्ले कंसोल पर सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि ग्लोबल मार्केट में यह दस्तक देगा। यहां हम आपको Redmi Pad Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Pad Pro 5G आया Google Play कंसोल पर नजर
Redmi Pad Pro 5G के भारतीय और लैटिन अमेरिकी वेरिएंट की प्ले कंसोल लिस्टिंग नजर आई है।
लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन इसके चीनी वेरिएंट के समान हैं। खास बात यह है कि भारतीय वर्जन, जिसका मॉडल नंबर 24074RD2I है, का मार्केटिंग नाम Redmi Pad Pro 5G है। इससे पता चलता है कि टैबलेट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा।
हालांकि, लैटिन अमेरिकी एडिशन, जिसका मॉडल नंबर 2405CRPFDL है, के नाम में 5G नहीं है। Redmi Pad Pro में स्नैपड्रैगन 7एस जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, इसके चीनी एडिशन में सेलुलर वेरिएंटनहीं है। ऐसा लग रहा है कि चीन में आने वाले समय में इसका 5G वेरिएंट आ सकता है, लेकिन यह साफ लगता है कि भारतीय बाजार में टैबलेट का 5G वेरिएंट मिलेगा।
Redmi Pad Pro के स्पेसिफिकेशन
Redmi Pad Pro में 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गी है। इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है।