चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रैंड रेडमी उसके Redmi Pad को अगले महीने यानी अक्टूबर में Xiaomi 12T सीरीज के साथ पेश कर सकता है। एक नई रिपोर्ट ने अक्टूबर में Redmi Pad के आने का संकेत दिया है। रिपोर्ट में इस अपकमिंग टैबलेट के संभावित कलर और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में भी बताया गया है। इसके अलावा, कथित तौर पर Xiaomi कुवैत के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा डिलीट किए जा चुके पोस्ट के जरिए नए टैबलेट की कीमत और डिजाइन का खुलासा भी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi Pad टैब, मिंट ग्रीन कलर में फ्लैट एज डिजाइन के साथ आएगा।
MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi कुवैत के इंस्टाग्राम अकाउंट ने कुछ समय के लिए Redmi Pad के लॉन्च को टीज करते हुए एक
पोस्ट शेयर किया था, हालांकि इस पोस्ट को हटा दिया गया है। Xiaomi के सब-ब्रैंड के इस टैबलेट की कीमत कथित तौर पर KWD 71.9 (लगभग 18,500 रुपये) होगी।
कथित पोस्ट से यह भी पता चला है कि टैबलेट मिंट ग्रीन कलर में आएगा। Redmi Pad में टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है साथ ही यह फ्लैट एज डिजाइन के साथ आ सकता है।
इसी से जुड़ी एक और
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi Pad भारत में अक्टूबर में दिवाली से ठीक पहले लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने इस टैबलेट को ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर कलर्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई है।
Redmi Pad को दो कॉन्फिगरेशन ऑप्शंस, 3GB RAM + 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज में लाया जा सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में अक्टूबर में Xiaomi 12GT सीरीज के साथ Redmi Pad के आने की बात कही गई थी। इसमें बताया गया था कि टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा हो सकता है। रिपोर्ट में डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में Redmi Pad की कथित इमेज भी शामिल है।
इससे पहले Redmi Pad को चाइना कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 7,800mAh की बैटरी पैक कर सकता है। कहा जाता है कि यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है और इसमें 11.2 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है।