Redmi कथित तौर पर नए टैबलेट पर काम कर रहा है। कई रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ कि रेडमी का टैबलेट जल्द ही आ रहा है। हाल ही में रेडमी का आगामी टैबलेट EEC सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर मॉडल नंबर 23073RPBFG के साथ नजर आया था। हालांकि, लिस्टिंग में टैबलेट के नाम और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन ऐसी संभावना है कि यह Redmi Pad 2 हो सकता है। आइए रेडमी के आगामी टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अब टिप्स्टर Kacper Skrzypek ने ट्विटर पर Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशंस का
खुलासा किया है। आगामी Redmi Pad 2 में Snapdragon 680 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि पहले वाले
Redmi Pad में Helio G99 SOC दिया गया था।
Redmi Pad 2 में Snapdragon 680 चिपसेट आने से इसके पुराने मॉडल Redmi Pad की तुलना में परफॉर्मेंस कम हो सकता है, जिसमें Helio G99 SOC दिया गया था। औसतन, Helio G99 लगभग 16% बेहतर GPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है और AnTuTu बेंचमार्क पर Snapdragon 680 से लगभग 35% बेहतर प्रदर्शन करता है। Redmi Pad 2 की कीमत यह तय करने में मदद करेगी कि क्या यह पहले वाले मॉडल की तुलना में नया टैबलेट अपग्रेड करने लायक है, क्योंकि परफॉर्मेंस में यह बेहतर नहीं हो सकता है। अब यह देखना होगा कि कंपनी मार्केट में Redmi टैबलेट की कीमत को कैसे तय करती है।
Redmi Pad 2 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Redmi Pad 2 में 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1200×1920 पिक्सल होगा। ऐसी संभावना है कि यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Redmi Pad 2 के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, वहीं इस
टैबलेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Xiaomi MIUI 14 पर काम कर सकता है। फिलहाल, इस टैबलेट के बारे में अन्य कोई भी जानकारी नहीं है।