ओप्पो मार्केट में 21 मार्च को OPPO Pad 2 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च करने वाली है, जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है। OPPO Pad 2 के अलावा आगामी इवेंट में OPPO Find X6 फ्लैगशिप सीरीज भी दस्तक देगी लॉन्च है। यहां हम आपको OPPO Pad 2 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
हाल ही में OPPO ने एक नए
टीजर में कंफर्म किया है कि OPPO Pad 2 में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा टीजर में टैबलेट के टॉप मॉडल में 512GB UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज मिलने की भी पुष्टि की गई है। यह एक फ्लैगशिप टैबलेट के तौर पर आ सकता है।
OPPO Pad 2 दिखने में काफी हद तक हाल ही में लॉन्च किए गए
OnePlus Pad जैसा ही है। टैबलेट में 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2800 × 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, आस्पेक्ट रेशियो 7: 5 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.14% है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स तक और कंट्रास्ट रेशियो 1400:1 है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मिलने वाला Dimensity 9000, MediaTek द्वारा 2021 में लॉन्च किया गया एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिया गया है। चिपसेट 3.05GHz पर क्लॉक किए गए सिंगल Cortex-X2 परफॉर्मेंस कोर, 2.85GHz पर 3 Cortex-A710 कोर और 1.8GHz पर 4 Cortex-A510 एफिशिएंसी कोर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए चिपसेट के साथ 10 कोर Arm Mali-G710 है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो
OPPO के फ्लैगशिप टैबलेट में 67W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करने वाली
9510mAh की बैटरी होगी, जिसे 80 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।