चीनी ब्रैंड वनप्लस (OnePlus) ने अपने ‘
OnePlus Pad' टैबलेट को कई दिनों पहले पेश कर दिया था। हालांकि भारत में अबतक इस टैब की सेल शुरू नहीं हो पाई है। कंपनी ने Cloud 11 इवेंट में
OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। उसी इवेंट में ‘OnePlus Pad' से भी पर्दा हटाया गया था। पिछली रिपोर्ट्स में हमने आपको जानकारी दी थी कि यह पैड जल्द भारत में बिक्री के लिए लाया जा सकता है। अब एक फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इस पैड की कीमतों का पता चला है।
इस लिस्टिंग को ट्विटर यूजर @Robin_AYN_ ने
स्पॉट किया है। उन्होंने दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इनसे पता चलता है कि वनप्लस पैड को इसी महीने से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। लीक डिटेल्स बताती हैं कि वनप्लस टैब को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसकी कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
हाल ही में टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने भी वनप्लस पैड की कीमतों पर जानकारी दी थी। मुकुल ने ट्वीट करके बताया था कि OnePlus Pad की कीमत भारत में 39999 रुपये होगी।
लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि वनप्लस पैड को ‘हेलो ग्रीन' कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इस पैड को खरीदने वाले यूजर्स को बैंक डिस्काउंट या अन्य ऑफर्स दिए जा सकते हैं। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि बेस मॉडल 36,099 रुपये में उपलब्ध हो सकता है।
OnePlus Pad के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Pad में 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 2800 x 2000 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC पर काम करता है जोकि 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। OnePlus का टैबलेट 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Tab के रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 30fps पर 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है। टैबलेट Dolby Vision और Dolby Atmos दोनों का सपोर्ट करता है और ऑडियो के लिए क्वाड-स्पीकर सेटअप प्रदान करता है। वनप्लस के इस टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
आपको बता दें कि OnePlus Pad की मोटाई सिर्फ 6.54 मिमी और वजन 552 ग्राम है। टैबलेट की बॉडी मेटल से बनी है। इसके फ्रंट की ओर 2.5डी कर्व्ड एज ग्लास दिया गया है। अब मिड रेंज प्राइस सेगमेंट के तहत यह उम्मीद की जा सकती है कि OnePlus Pad मार्केट में आने के बाद Xiaomi, Lenovo और Samsung टैबलेट को टक्कर देगा।