Motorola कंपनी कथित रूप से नया टैबलेट Moto Tab 8 और टीवी Flipkart की Big Billion Days Sale 2021 के दौरान लॉन्च कर सकती है। Flipkart सेल के दौरान Motorola लॉन्च इवेंट 1 अक्टूबर के लिए शेड्यूल है, लेकिन इस दिन कौन-सा प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी टीवी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में आगामी मोटो टैब 8 के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) के कॉलेब्रेशन में 91Mobiles की कुछ
रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि Flipkart Big Billion Day Sale 2021 के दौरान दो नए डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर सेल को समर्पित लाइव
माइक्रोसाइट में भी जानकारी दी गई है कि Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी 1 अक्टूबर को नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, लेकिन फिलहाल वो प्रोडक्ट्स कौन-से होंगे इसकी जानकारी साफ नहीं है।
पब्लिकेशन के अनुसार, मोटोरोला के लॉन्च होने वाले दो डिवाइस Moto Tab 8 और TV होंगे। जैसे कि हमने बताया टीवी से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन मोटो टैब 8 से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं।
Moto Tab 8 price, specifications (expected)
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि जल्द लॉन्च होने वाला मोटो टैब 8 जून महीने में यूरोप में लॉन्च हुए
Lenovo Tab M8 का रीबैज्ड वर्ज़न हो सकता है। लेनोवो टैब एम8 को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
मोटो टैब 8 में 8 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा और यह स्टॉक Android सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22टी प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी या फिर 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। टैब में वाई-फाई और वाई-फाई+ सेलुलर वेरिएंट मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, मोटो टैब 8 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा।