लेनोवो Tab M8 (3rd Gen) tablet 28 जून 2021 में लॉन्च हुआ था। यह tablet 8.00-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। लेनोवो Tab M8 (3rd Gen) tablet ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22T प्रोसेसर के साथ आता है।
लेनोवो Tab M8 (3rd Gen) tablet एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है फोन को Iron Grey and Platinum कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो Tab M8 (3rd Gen) में वाई-फाई है। tablet में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर है।