Lenovo ने चीनी बाजार में नया
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट दो वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल और कम्फर्ट एडिशन में उपलब्ध है। दोनों मॉडल के स्पेसिफिकेशंस समान है, लेकिन कंफर्ट एडिशन को ज्यादा पढ़ने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 Price
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 के
स्टैंडर्ड एडिशन के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24,237 रुपये), 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 Yuan (लगभग 25,392 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 Yuan (लगभग 28,856 रुपये) है।
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 के
कंफर्ट एडिशन के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,399 Yuan (लगभग 27,701 रुपये) और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 Yuan (लगभग 30,011 रुपये) है। टैबलेट की पहली सेल 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी।
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 Specifications
Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 में 12.7 इंच की 2.9K डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, P3 कलर गेमट और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है। वहीं कंफर्ट एडिशन पेपर के समान पढ़ने का अनुभव प्रदान करता है। यह पेपर के समान टेक्स्चर और टच स्मूथनेस में 70 प्रतिशत ग्रोथ प्रदान करने के लिए अपनी 12.7 इंच डिस्प्ले पर कंफर्टेबल सॉफ्ट लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। Lenovo का दावा है कि यह मॉडल पेपर फील को 63 प्रतिशत तक बढ़ाता है, जो उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ईबुक या डॉक्यूमेंट पढ़ने की इच्छा रखते हैं।
दोनों वेरिएंट के बीच मेमोरी कॉन्फिगरेशन में अंतर है। दोनों वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB/256GB स्टोरेज की पेशकश करते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड एडिशन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी है। टैबलेट में Mediatek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 10,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। टैबलेट में एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सेटअप भी है। Lenovo में लो लेटेंसी और कंप्रेंसिव एनोटेशन फीचर्स के साथ स्टाइलस सपोर्ट शामिल है। सॉफ्टवेयर का मैनेजमेंट Lenovo Xiaotian Beta द्वारा किया जाता है।