ऐप्पल ने पिछले हफ्ते ही दो नए आईफोन 7 वेरिएंट लॉन्च किए। इस बार आईफोन 7 की बेस स्टोरेज 32 जीबी है। कंपनी ने बराबरी बनाए रखने के इरादे से अपने अपने आईपैड वेरिएंट के 16 जीबी बेस स्टोरेज को भी खत्म कर दिया है। कंपनी के इस फैसले के तहत अब भारत में आईपैड के अलग-अलग वेरिएंट के दाम घट गए हैं। इससे पहले अमेरिका में आईपैड की कीमतों में कटौती हुई थी।
आईपैड एयर 2 के 'वाई-फाई ओनली' और 'वाई-फाई व सेल्युलर' वेरिएंट में अब 16 जीबी बेस स्टोरेज की जगह 32 जीबी बेस स्टोरेज होगी। ये डिवाइस क्रमशः 31,900 रुपये व 41,900 रुपये पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने 64 जीबी वेरिएंट को बंद कर दिया है।
आईपैड एयर 2 के 'वाई-फाई ओनली' और 'वाई-फाई व सेल्युलर' 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में भी कटौती हुई है। यह कटौती कंपनी द्वारा बेस वेरिएंट में किए गए बदलाव की वजह से है। 'वाई-फाई ओनली' आईपैड एयर 2 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 39,000 रुपये है। जबकि इससे पहले यह वेरिएंट 45,990 रुपये में उपलब्ध था। वहीं 'वाई-फाई और सेल्युलर' आईपैड एयर का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 49,000 रुपये में उपलब्ध है जबकि इससे पहले यह 55,900 रुपये में मिल रहा था।
वहीं आईपैड मिनी के 'वाई-फाई व सेल्युलर' 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 49,900 रुपये रह गई है जबकि पहले यह 52,900 रुपये में उपलब्ध था। 'वाई-फाई ओनली' 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट टैबलेट की कीमत पहले 28,900 रुपये थी लेकि अब आप सिर्फ 3,000 रुपये और चुकाकर सिर्फ 31,900 रुपये में 32 जीबी 'वाई-फाई ओनली' वेरिएंट पा सकते हैं। इस डिवाइस का भी 64 जीबी वेरिएंट अब उपलब्ध नहीं होगा।
वाई-फाई ओनली 9.7 इंच आईपैड प्रो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब भारत में 61,900 रुपये की जगह 57,900 रुपये में मिलेगा। इसी तरह, 'वाई-फाई और सेल्युलर' 9.7 इंच आईपैड प्रो 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 73,900 रुपये की जगह 69,900 रुपये होगी। वहीं वाई-फाई ओनली आईपैड प्रो 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 73,900 रुपये की जगह 65,900 रुपये में मिलेगा। जबकि 'वाई-फाई ओनली' और 'वाई-फाई और सेल्युलर' दोनों के 32 जीबी स्टोरेज वाले 9.7 इंच आईपैड प्रो रिटेल स्टोरज पर बिना किसी बदलाव के 49,900 और 62,000 रुपये में उपलब्ध हैं।
इसके अलावा ऐप्पल ने भारत में 'वाई-फाई ओनली' व 'वाई-फाई और सेल्युलर' 12.9 इंच आईपैड प्रो 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध कराए हैं। और इनकी कीमत क्रमशः 81,900 रुपये व 93,900 रुपये रखी गई है। 'वाई-फाई ओनली' 32 वेरिएंट टैबलेट की कीमत अब 65,900 रुपये है जबकि पहले यह 67,900 रुपये में उपलब्ध था। वहीं 128 जीबी स्टोरेज अब 79,900 रुपये की जगह 73,900 रुपये में उपलब्ध है।