ऐप्पल ने भारत में आईपैड की कीमतों में की भारी कटौती
ऐप्पल ने पिछले हफ्ते ही दो नए आईफोन 7 वेरिएंट लॉन्च किए। इस बार आईफोन 7 की बेस स्टोरेज 32 जीबी है। कंपनी ने बराबरी बनाए रखने के इरादे से अपने अपने आईपैड वेरिएंट के 16 जीबी बेस स्टोरेज को भी खत्म कर दिया है।