• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?

Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI-पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?

चिपसेट iPad Pro तक सीमित नहीं होगा। पहले की एक रिपोर्ट में इस बात की ओर इशारा दिया गया था कि Apple M4 चिपसेट के साथ Mac mini से शुरू करके अपने पूरे Mac लाइनअप को नया रूप दे सकता है।

Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI-पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?
ख़ास बातें
  • iPad Pro के लिए AI-पावर्ड M4 चिप को चुनने की प्लानिंग बना रहा है Apple
  • भविष्य में M4 चिप को Mac mini और अपने पूरे Mac लाइनअप में जोड़ सकता है
  • iPhone 16 के लिए नए A18 चिपसेट को भी पेश किया जा सकता है
विज्ञापन
Apple नए iPad Pro के लिए M3-चिपसेट छोड़ अपकमिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड M4 चिप को चुनने की प्लानिंग बना रहा है। अभी एक साल भी नहीं हुआ है जब क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी ने M3 चिपसेट को पेश किया था और इसे अपने iMac, MacBook Air और MacBook Pro में जोड़ा था। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने चिपसेट को एक बार फिर अपग्रेड करते हुए M4 चिपसेट के साथ नए डिवाइस को पेश करना चाह रही है, जिसमें एक नया अधिक पावरफुल न्यूरल इंजन शामिल होगा।

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की पावर ऑन न्यूजलेटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने 7 मई के 'लेट लूज' इवेंट में M4-पावर्ड iPad Pro पेश कर सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अघोषित प्रोसेसर एक नए न्यूरल इंजन से लैस हो सकता है जो इसे AI फीचर्स के लिए एल्गोरिद्म चलाने के लिए पर्याप्त पावर देगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को अपने "पहले ट्रू AI-पावर्ड डिवाइस" के रूप में पेश करेगी।

माना जा रहा है कि नए iPad Pro को इस साल अहम अपग्रेड मिलेगा। अफवाह है कि इसमें OLED डिस्प्ले, पतले बेजल्स होंगे और यह "ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन" में उपलब्ध होगा। इसमें मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। ऑप्टिक्स के लिए, इसमें एक नया रियर कैमरा मॉड्यूल और एक लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Apple इवेंट में एक नई Apple Pencil को भी पेश किए जाने की उम्मीद है जिसे iPad Pro के लिए एक एक्सेसरी के रूप में डिजाइन किया जा सकता है।

चिपसेट iPad Pro तक सीमित नहीं होगा। पहले की एक रिपोर्ट में इस बात की ओर इशारा दिया गया था कि Apple M4 चिपसेट के साथ Mac mini से शुरू करके अपने पूरे Mac लाइनअप को नया रूप दे सकता है। मॉडल के 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Apple 2025 और उसके बाद M4 चिप के साथ अन्य मैक मॉडल पेश कर सकता है। गुरमन ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि iPad Pro से शुरुआत करके, Apple अपने सभी प्रोडक्ट्स को AI डिवाइस के रूप में पेश कर सकता है।

गुरमन ने आगे बताया कि Apple A18 चिपसेट को भी ब्रांड कर सकता है, जिसके iPhone 16 Pro मॉडल में AI-पावर्ड के रूप में आने की उम्मीद है। यह दावा iOS 18 के जरिए AI फीचर्स को पेश करने की कंपनी की प्लानिंग पर प्रकाश डालने वाली कई रिपोर्टों से भी पुष्ट होता है। रिपोर्टों के आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी AI रेस में पूरी तरह से आगे बढ़ने के लिए कमर कस रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Apple, Apple AI powered Device, Apple M4 Chip, iPad Pro M4
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो माइनिंग पर इस देश ने लगाया बैन....
  2. Xiaomi ने पालतू जानवरों के लिए लॉन्च किया स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर; 15 दिन तक साफ रखता है पानी, फोन से होता है कंट्रोल!
  3. iPhone 16 को 16,500 रुपये तक सस्ता खरीदने का मौका! यहां जानें पूरी डील
  4. Mahindra की BE 6 और XEV 6E इलेक्ट्रिक SUV ने कुछ ऐसे मनाया क्रिसमस, देखें मजेदार वीडियो!
  5. बिटकॉइन की बड़ी कामयाबी, रूस कर रहा फॉरेन ट्रेड में इस्तेमाल
  6. भारत में लॉन्च से पहले Realme 14 Pro 5G दिखाई दिया नए वीगन लेदर पैनल के साथ, देखें वीडियो
  7. Ola Electric की बड़ी उपलब्धि, 4,000 स्टोर्स के साथ चार गुणा किया नेटवर्क
  8. OnePlus Ace 5 [OnePlus 13] में मिलेगी 6400mAh की बड़ी बैटरी, लेकिन बॉडी होगी Ace 3 से पतली!
  9. Jio Payments Bank नया अकाउंट खोलने वालों को दे रहा है Rs 5,000 के रिवॉर्ड्स, लेकिन सीमित समय के लिए...
  10. Redmi Turbo 4 Pro लाएगा बड़ी बैटरी की क्रांति? मिल सकती है 7500mAh बैटरी, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »