Infinix ने ग्लोबल स्तर पर बाजार में नया टैबलेट Infinix Xpad Edge लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Infinix
Infinix Xpad Edge में 13.2 इंच की 2.4K डिस्प्ले है।
Infinix ने ग्लोबल स्तर पर बाजार में नया टैबलेट Infinix Xpad Edge लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस किया गया है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है। Infinix इस नए टैबलेट के साथ कीबोर्ड और स्टाइलस भी दे रहा है। यहां हम आपको Infinix Xpad Edge के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Xpad Edge के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 1,299 (लगभग 28,000 रुपये) है। यह टैबलेट बिक्री के लिए मलेशिया में उपलब्ध है। इस टैबलेट को सिर्फ सेलेस्टियल इंक में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट को टिकटॉक शॉप शॉपी, लाजादा और इनफिनिक्स के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत Infinix इस टैबलेट के साथ X कीबोर्ड 20 और X पेंसिल 20 फ्री दे रहा है।
Infinix Xpad Edge में 13.2 इंच की 2.4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x2400 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 450 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। डिस्प्ले टीयूवी राइनलैंड फ्लिकर फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन से लैस है। Infinix Xpad Edge ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। Xpad Edge में WPS Office प्री-इंस्टॉल आता है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन और फोन कास्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। यह टैबलेट X Keyboard 20 और X Pencil 20 के साथ कंपेटिबल है। टैबलेट में कई AI टूल्स उपलब्ध हैं, जिनमें एआई राइटिंग, हाई ट्रांसलेशन और एआई स्क्रीन रिकग्निशन शामिल हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xpad Edge के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह नया टैबलेट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें Infinix का AI बेस्ड Folax वॉयस असिस्टेंट भी शामिल है। यह टैबलेट 4G और वाई-फाई कनेक्टिविटी दोनों प्रदान करता है। Xpad Edge में 8,000mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 6.19 मिमी और वजन 588 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज