Huawei MediaPad T5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, नया टैबलेट 10.1 इंच की स्क्रीन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, डुअल स्पीकर्स और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Huawei के सब-ब्रांड Honor भारत में अपने MediaPad T3 टैबलेट तो 10,999 रुपये में बेचती है। आइए अब आपको Huawei MediaPad T5 की भारत में कीमत, सेल की तारीख और लॉन्च ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Huawei MediaPad T5 की भारत में कीमत, सेल की तारीख और लॉन्च ऑफर्स
भारत में
Huawei MediaPad T5 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तो वहीं इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, नया टैबलेट भारत में 10 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Huawei MediaPad T5 को ई-कॉमर्स साइट
Amazon इंडिया पर बेचा जाएगा।
फिलहाल Huawei ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर यह टैबलेट अन्य किसी ई-रिटेलर या रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा या नहीं। Huawei MediaPad T5 का ब्लैक कलर वेरिएंट बेचा जाएगा। इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर की बात करें तो Huawei अपने MediaPad T5 टैबलेट के साथ फ्री फिल्प कवर और 2,998 रुपये का हुवावे ईयरफोन एम12 बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
Huawei MediaPad T5 के स्पेसिफिकेशन
हुवावे मीडियापैड टी5 टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 10.1 इंच का फुल-एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10। MediaPad T5 में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और टैबलेट में जान फूंकने के लिए 5,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MediaPad T5 में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा जिसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। टैबलेट की लंबाई-चौड़ाई 243x164x7.8 मिलीमीटर और वजन 460 ग्राम है।