HTC के दो टैबलेट का नाम पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए सुनने में आ रहा था कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने अपने इस दो नए टैबलेट - HTC A104 और HTC A102 को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। बिना किसी घोषणा के दोनों टैबलेट रूस में एक पॉपुलर ई-रिटेल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। लिस्टिंग से दोनों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चलता है।
HTC A102, A104 की कीमत
HTC A102 को रूस की ई-कॉमर्स वेबसाइट citilink में
RUB 20,990 (करीब 19,100 रुपये) की कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि A104 टैबलेट की
कीमत RUB 17,730 (करीब 16,100 रुपये) है। दोनों टैबलेट क्रमश: सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं।
HTC A102 के स्पेसिफिकेशन्स
खासियतों की बात करें, तो HTC A104 दोनों में ज्यादा प्रीमियम मॉडल है। इसमें 10.36-इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले 213 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है और MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरों की बात करें, तो इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है।
टैबलेट में 8000mAh बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 571 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। चार्जिंग आउटपुट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट के बॉक्स में 9V/2A चार्जिंग ब्रिक मिलती है। टैबलेट USB Type-C से लैस आता है। यह 4G टैबलेट है। इसका माप 257.9 x 162.5 x 7.9mm और वजन 533 ग्राम है।
HTC A104 के स्पेसिफिकेशन्स
HTC A104 इसमें 10.36-इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले 225 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है और Unisoc T606 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरों की बात करें, तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरे मिलते हैं।
टैबलेट में 7000mAh बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 63 घंटे की बैटरी लाइफ और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके चार्जिंग आउटपुट की जानकारी भी नहीं दी गई है। टैबलेट USB Type-C से लैस आता है। यह भी 4G टैबलेट है। इसका माप 245.6 x 155.36 x 8mm और वजन 460 ग्राम है।