Google ने मंगलवार को नई दिल्ली और न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन के अलावा
Pixel Slate टैबलेट को भी लॉन्च किया है। इसकी प्रमुख बात यह है कि टैबलेट को की-बोर्ड के साथ अटैच किया जा सकता है। गूगल का पिक्सल स्लेट पहला ऐसा टैबलेट है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। Google Pixel Slate 10 घंटे की बैटरी लाइफ, डुअल फ्रंट स्पीकर्स, टचस्क्रीन स्मार्ट डिस्प्ले और पिक्सलबुक पेन सपोर्ट के साथ आता है। क्रोम ओएस के अलावा गूगल पिक्सल स्लेट में गूगल प्ले स्टोर द्वारा एंड्रॉयड ऐप्स को आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।
Pixel Slate की शुरुआती कीमत 599 डॉलर (लगभग 44,400 रुपये) है। ग्राहक टैबलेट को मिडनाइट ब्लू रंग में खरीद सकेंगे। पिक्सल स्लेट टैब खरीदने वाले ग्राहकों को गूगल की तरफ से तीन महीने के लिए फ्री यूट्यूब टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। Google Pixel Slate की-बोर्ड की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,700 रुपये) है, गूगल पिक्सलबुक पेन की कीमत 99 डॉलर (लगभग 7,300 रुपये) है। पिक्सल स्लेट इस साल के अंत तक यूएस, यूके और कनाडा में गूगल स्टोर और अन्य पार्ट्नर आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टैब में आपको Adobe Acrobat पहले से प्री-इंस्टॉल मिलेगा।
Pixel Slate में 12.3 इंच (2,000x3,000 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। टैब 8वीं पीढ़ी वाले इंटेल कोर एम3, कोर आई5, आई7 और सिलेरियॉन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/8 जीबी/ 16 जीबी रैम के साथ आएगा। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी या 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी कैमरा मिलेगा। टैबलेट में 48Whr की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करती है। Pixel Slate फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 202.04x290.85x7.0 मिलीमीटर और इसका वजन 721 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो यूएसबी-सी पोर्ट, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, की-बोर्ड कनेक्ट करने के लिए पिन, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट के साथ आता है।